भोपाल गैस कांड(Bhopal Gas Tragedy) के पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग को लेकर भोपाल (Bhopal)में रैली निकाली। इस दौरान वनइंडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार भड़़क उठे। उन्होंने पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पर अनदेखी के आरोप लगाए। साथ ही मोदी सरकार पर डाउ केमिकल कंपनी से सांठगांठ करने का आरोप भी लगाया। पीड़ित लोगों का कहना था कि वो पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव को नहीं जानते हैं.क्योंकि उन्होंने अब तक पीड़ितों की बात नहीं सुनी है। पीड़़ित परिवारों ने उचित मुआवजे और पीड़ितों के लिए सही इलाज की मांग की।
#BhopalGasTragedy#bhopalnews#gasleak#MPNews#MadhyaPradesh#BhopalGasTragedyVictims
~CO.360~ED.108~GR.125~HT.96~